रविवार, 12 सितंबर 2021

जिला कार्यालय संकट मोचन आश्रम में बैठक हुईं

कौशाम्बी। भगवा रक्षा परिषद के जिला कार्यालय कौशाम्बेस्वर संकट मोचन आश्रम में बैठक हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जिम्मेदारी से सनातन धर्म से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़े और अपने दायित्व का निर्वाह करें। उनके साथ जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार (राजू केशरवानी) ने कहा कि परिषद में जुड़े सभी पदादिकारी अपने अपने दायित्व को समझे और जो निर्देश दिये जायें। उसे जिम्मेदारी से सक्रियता के साथ निभाये और जनपद में भगवा रक्षा परिषद का विस्तार करने के लिए प्रत्येक पदादिकारी सदस्यता अभियान में सहयोग करें। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय विधानसभा सह मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह उर्फ रामू सिंह, जिलामंत्री कौशिक अग्रहरि,जिला प्रवक्ता तरुण तिवारी,पंकज त्रिपाठी, कमलेश प्रजापति, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी,प्रवेश कुमार, विनय निषाद सहित सभी पदादिकारी मौजूद रहे।
समीर अहमद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...