शनिवार, 4 सितंबर 2021

कार्यालय निकट स्कूल पर मनाया स्थापना दिवस

गोपीचंद      
बागपत। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत का स्थापना दिवस 3 सितंबर 2021 को बड़े हर्षोल्लास के साथ जिला कार्यालय निकट नार्मल स्कूल बड़ौत पर मनाया गया। जिसमें 51 व्यापारियों और 11 समाज सेवको का सम्मान किया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व्यापारी भूपेश बब्बर,  जिला महामंत्री अनुराग जैन, जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र पवार व समस्त पदाधिकारी गण द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने कहा कि सभी व्यापारियों को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के साथ एकजुटता से रह कर व्यापारि एकता को मजबयत करना हैं। जिससे हम सभी व्यापारी बड़ी से बड़ी समस्या के साथ बड़ी आसानी से लड़ सकें और कोई भी किसी प्रकार का व्यक्ति व्यापारियों पर हावी ना हो सके। एकता से ही व्यापारियों सम्मान बढ़ेगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी व समाज सेवी जमीरूद्दीन अब्बासी ने मंच के माध्यम से सभी व्यापारी वर्ग से आवाहन किया कि सभी व्यापारी भाई आपीसी सामुदायिक व राजैनतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर सिर्फ व्यापारी एकता के लिये ही एकजुट रहें और कहा कि सबसे पहले हम व्यापारी है और व्यापारी का वजूद व्यापर से ही है, अन्य किसी व्यवस्था से नहीं। अन्य व्यवस्थायें तो सिर्फ छण भंगुर व अस्थायी नहीं हैं। ऐसी व्यवस्थाओं के लिये हम अपने अस्तित्व को कमजोर न करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री योगेश जिंदल का स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र जैन ने की व संचालन जिला प्रवक्ता राजीव तोमर ने किया।
कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारी, सदस्य व नगर के मुख्य व्यापारी व समाज सेवी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...