संदीप मिश्र
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी और पूर्वी में प्रधान के ढाबे और बारातघर पर कार्रवाई करने के बाद अब जिला प्रशासन का बुल्डोजर कैंट में तस्करी से बनाए गए भवन को तोड़ेगा। बिना नक्शा पास किए बनाए गए इन भवन के मालिक को पुलिस ने दो दिन पूर्व ही फरीदुपर से स्मैक तस्करी के मामले में जेल भेजा है।
पिछले कुछ दिनों से चल रहे पुलिस और बीडीए के संयुक्त अभियान से स्मैक तस्करों की नींद उड़ गई है। फतेहगंज पश्चिमी के नन्हें उर्फ लंगड़ा, उस्मान और रेहाना के भवनों को तोड़ने के बाद पुलिस ने पढेरा के प्रधान के जनता ढाबा और बारातघर को तोड़ दिया। अब पुलिस ने फरीदुपर से पकड़े गए एक स्मैक तस्कर के नकटिया में बने अवैध भवन को भी ट्रैस कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.