संदीप मिश्र
बरेली। वर्षों 1995 में निशोई हाल्ट पर एक ट्रेन में आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों में से एक आरोपी को बरेजी जंक्शन जीआरपी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विपिन वर्ष 1998 से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। वह लगतार फरार था। कोर्ट की तरफ से उसके कई वारंट भी जरी किए गए। यहां तक की कुर्की वारंट भी जारी किया गया। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मगर अब जीआरपी ने उसे अतरछेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है।
उस वक्त करीब 15 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा
जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि वर्ष 1995 निशोई हाल्ट पर एक ट्रेन में आगजनी की घटना हुई थी। जिसमें करीब 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें से सभी लोग कोर्ट में पेश हो रहे थे। मगर कुछ लोग थे जो कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी पेश नहीं हुए। उनमें से एक विपिन कुमार भी शामिल था। जब कोर्ट से कुर्की वारंट जारी हुआ तो जीआरपी इंस्पेक्टर ने एक टीम बनाई और फरार विपिन की तलाश शुरू कर दी।
मुकदमे के वक्त बरेली का निवासी था आरोपी
जिस वक्त आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया उस वक्त वह मूल रूप से बरेली के बिशारतगंज थाना के अतरछेड़ी का रहने वाला था। मगर घटना के कुछ सालों बाद वह बादयूं के जवारपुरी थाना के रोजा में जाकर रहने लगा था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर जीआरपी अमीराम सिंह, सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल हरगोविंद और कांस्टेबल शशि कुमार शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.