हरिओम उपाध्याय
प्रयागराज। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने प्रयागराज में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव जीआरपी को पुलिस लाइन के टॉयलेट में मिला है। मृतक के पास सरकारी पिस्टल पडी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीआरपी जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल चिंतामणि यादव ने प्रयागराज में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। प्रयागराज पुलिस लाइन के टॉयलेट में जीआरपी के जवान का शव बरामद हुआ है। उनके शव के समीप में ही सरकारी पिस्टल पडी हुई थी।
जीआरपी के जवान ने आत्महत्या किन कारणों से की है पुलिस द्वारा इस बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद एसपी जीआरपी एसएस मीना और मृतक हेड कांस्टेबल के परिवार के सदस्य भी प्रयागराज पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल चिंतामणि पिछले काफी समय से छुट्टियां ना मिलने के चलते डिप्रेशन में पहुंच गए थे। कानपुर जीआरपी सीओ कमरुल हसन का कहना है कि जवान द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.