शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

जन्मदिवस पर गरीब लोगो को भोजन वितरण किया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। चौक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान और आतिशबाजी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार चौरसिया का जन्मदिवस चौक चौराहे पर वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव कृष्ण श्रीवास्तव और सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में मनाया गया। जहां करोना में मृत्य हुए व्यापारियों को याद करते हुवे गरीब लोगो को भोजन का वितरण किया गया।
व्यापारी मोहम्मद सैफ और लाली सरदार ने मुसाब खान और बृजेश चौरसिया को सभी व्यापारियों की तरफ से माला पहना कर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वरिष्ठ व्यापारी नेता अनुप वर्मा ने कहा की करोना काल में आप दोनो ने बढ़ चढ़ कर समाज हित देश हित के लिए कार्य किया है। इसलिए आप लोगो का सम्मान करने की जरूरत है। जिससे प्रेरणा लेकर और लोग भी आगे आए
 मुसाब खान ने आए हुवे सभी वरिष्ठ व्यापारी नेताओ का माला पहना कर स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया बृजेश चौरसिया ने कहा की वो सदा संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरा करने के लिए तन मन धन से वचनबद्ध है और देश समाज के लिए आधी रात को भी खड़े है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष कुमार गुप्ता, राजकुमार केसरवानी,विशाल वर्मा,संजीव मेहरोत्रा , लाली सरदार, उज्जवल टंडन, आसिफ भाई,पाठक,अन्नू केसरवानी, नमन ज्योत सिंह रॉयल,डिक्की सरदार,मनीष पंकज, महिंद्रा अभिषेक मित्तल, काशिफ अमान, मोहित चोपड़ा, शक्ति गर्ग, अभिषेक कपूर, तरंग अग्रवाल, आनंद, टंडन पप्पन, बृजेश सीडाना, संजय मल्होत्रा, विशाल गुलाटी आदि व्यापारी मौजुद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...