काबुल। अफगानिस्तान में शासन चला रहे आतंकवादी संगठन तालिबान ने सोमवार को पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोधी बलों पर जीत की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे प्रांत को कब्जे में ले लिया गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि भाड़े के दुश्मनों का अंतिम गढ़ पंजशीर प्रांत पूरी तरह से जीत लिया गया है।
प्रवक्ता ने कथित तौर पर पाकिस्तानी विशेष बलों द्वारा सहायता प्राप्त तालिबान और प्रतिरोधी बलों के बीच रात भर चली भीषण लड़ाई के बाद प्रांत पर कब्जे का दावा किया है। बताया जा रहा है कि पंजशीर में अहमद मसूद के नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के ठिकानों पर लगातार बमबारी करने के लिए पाकिस्तानी ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।
मसूद और पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह, जिन्होंने खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है, के ठिकाने का पता नहीं है। रात भर चली लड़ाई के दौरान उनके घरों पर हवाई हमले किये गये। प्रतिरोध बलों का कहना है कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद कथित तौर पर पंजशीर में लड़ाई में तालिबान की मदद कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल फैज फिलहाल काबुल में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.