अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता पर किए गए सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पॉपुलर लीडर आंके गए हैं। उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। वे लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से भी अव्वल साबित हुए।
द मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से किए गए सर्वे में दुनिया के 13 ग्लोबल लीडर को शामिल किया गया। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, मैक्सिको के राष्ट्रपति,इटली के पीएम मारियो, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जारिए बोलसनरो समेत कई बड़े राष्ट्राध्यक्ष शामिल रहे. इस सर्वे का नतीजा 2 सितंबर को अपडेट किया गया।
सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में दुनिया के बाकी नेताओं से भारी साबित हुए। उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। वे इस पॉपुलेरिटी सर्वे में पहले स्थान पर आए। जबकि बाइडेन-जॉनसन जैसे बड़े वर्ल्ड लीडर पीछे रह गए। इस सर्वे में जापान के पीएम योशिदा सुगा सबसे निचले स्थान पर आए। उन्हें केवल 25 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। ऑनलाइन किए गए इस सर्वे में भारत के 2126 लोगों को शामिल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.