बुधवार, 29 सितंबर 2021

यूपी: व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुईं

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी, कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है। उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एन.एस.आई.सी, नैनी में विद्युत कटौती के सम्बंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर आ रही समस्याओं को चेक कर समाधान कराना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल की बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का निस्तारण न हो पाये, तो उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने मण्डी परिषद में चबूतरों को आवंटन के संदर्भ में सचिव मण्डी परिषद से कहा कि इसके लिए पत्र के माध्यम से निदेशक मण्डी को अवगत कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। बिजली विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने आ रही शिकायतों को तत्काल दूर कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिये। 
गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई के प्रकरणों में यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेट बैंकिंग की समस्यायें आ रही है तथा बहुत व्यापारी इसे करना भी नहीं जानते है। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया है कि इसके लिए प्रशिक्षण का कैम्प लगाकर व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि सभी लोग सुविधा जनक अपना भुगतान करना सुनिश्चित कर सके। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एसपी सिटी, जीएमडीआईसी, डिप्टी डायरेक्टर वाणिज्यकर, श्री अनिल अग्रवाल, श्री मोहित नैय्यर, श्री अनिल श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभाग तथा उद्योग बंधु एवं व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...