मंगलवार, 28 सितंबर 2021

यूपी: उद्घाटन व भव्य समारोह का आयोजन किया

गोपीचंद       
बागपत। सर्वजन शक्ति पार्टी के तत्वावधान में बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप के कार्यालय का उद्घाटन व एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व अन्य राजनैतिक दलों के महा गठबन्ध प्रतिनिधि सामिल रहें। कार्यालय का उद्धघाटन महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी के द्वारा फिता काट कर किया गया और सांसद राजकुमार सैनी व ओमपाल कश्यप ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभा का सम्बोधन किया और समाज के निसहाय दबे कुचले व पिछड़ों को एक मंच पर आने का आवाहन किया और समाज में मगात्म जोतिबा फुले व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचार धारा को सामाजिक एकता व मजबूती से पकड़े रहने कहा। बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप सर्व समाज एकता व सम्मान की बात करते हुऐ आपसी भाईचारा व सदभावना से साथ मिलकर समाज की सेवा में ततपर रहने का आस्वासन दिया और आस पास के गांव व नगर से भारी संख्या में शामिल हुये सर्व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह कश्यप, सतीश पहलवान, सोनू कश्यप, मूर्ति कश्यप, उषा कश्यप, शोभा जैन, यशवीर सिंह काले, मनोज जैन, शुनील चौहान व 36 विरादरी के लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...