शनिवार, 25 सितंबर 2021

चौड़ीकरण से लेकर प्रस्तावित हैं तमाम विकासकार्य

संदीप मिश्र                         
बरेली। इन दिनों शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर तमाम विकास कार्य प्रस्तावित हैं। मगर स्मार्ट बनने की कीमत शहर की हरियाली को चुकानी पड़ेगी। आधा दर्जन से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम ने इन सड़कों से पेड़ हटाने के लिए एनओसी मांगी थी जिसके बाद अब इन पेड़ों को ट्रांसलोकेट किया जाना है।
नगर निगम ने इसके लिए वन विभाग को जमीन भी उपलब्ध करा दी है। मगर सवाल यह खड़ा हो गया है कि वर्तमान में पेड़ों को शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे से हटाकर दूर दराज के इलाकों में लगा दिया जाएगा तो आने वाले दिनों में कहीं सांस लेना ही मुश्किल न हो जाए। दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी पूर्व में ट्रांसलोकेट किए गए पेड़ों को उपलब्धि बताते हुए अपनी ही पीठ थपथपाते हैं।
बता दें कि चौपला से चौकी चौराहा, चौकी चौराहा से कंपनी गार्डन, कंपनी गार्डन से शाहमतगंज, शाहमतगंज से डेलापीर चौराहा, चौकी चौराहा से अय्यूब खां चौराहा तक की सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...