अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की गतिविधियों के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि फसलों के एमएसपी को यदि कोई खतरा हुआ तो वह पार्टी के सभी विधायकों के साथ सरकार से इस्तीफा दे देंगे। वह खुद और उनकी पार्टी के सभी विधायक एक पल के लिए भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फसलों के एमएसपी और राज्य के भीतर मंडियों को बंद किए जाने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार की ओर से फसलों के एमएसपी को कोई खतरा हुआ तो वह पार्टी के सभी विधायकों के साथ सरकार से अपना इस्तीफा दे देंगे। डिप्टी सीएम ने कहा है कि ना तो कहीं भी किसी किसान की जमीन पर कब्जा होगा और ना ही मंडिया बंद की जाएंगी और ना ही एमएसपी की प्रक्रिया खत्म होगी। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा हुआ तो वह खुद और उनकी पार्टी के सभी एमएलए एक पल के लिए भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे और इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा है कि राज्य के भीतर आगामी 15 अक्टूबर तक प्राइवेट सेक्टर में 75 फ़ीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पिछले 10 महीनों से राजनैतिक दलों से जुड़े कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में कहा जा रहा है कि एमएसपी खत्म हो जाएगा, मंडिया समाप्त कर दी जाएगी और किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मैं बताना चाहता हूं कि अगर इन तीनों में से किसी को भी कोई खतरा हुआ तो मेरी पार्टी के सभी 10 विधायक हरियाणा सरकार से इस्तीफा दे देंगे। अगर किसानों की जमीन हड़प ली गई या एमएसपी नहीं दिया गया तो हम 1 मिनट में इस्तीफा दे देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.