गुरुवार, 9 सितंबर 2021

यूपी: जल्द परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा

सदींप मिश्र             
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीएड, एमएड, बीपीएड व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं जल्द होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही छात्रों ने बीएड व बीएलएड की परीक्षाएं न होने को लेकर परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया था। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने जल्द ही परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। 
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि बीएड (महाविद्यालयों के लिए), एमएड, बीपीएड और बीएलएड वार्षिक परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। इसके अलावा वार्षिक व्यवसायिक परीक्षा स्नातक स्तर पर बीएससी (गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, ऑनर्स), बीकॉम ऑनर्स व कम्प्यूटर, एमएससी गृह विज्ञान व विभिन्न स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के भी परीक्षा फार्म भरवाए जा चुके हैं।
एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीकॉम वित्त व वित्तीय सेवाएं, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, बीलिब के सम सेमेस्टर 2021 (द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम, व दशम) के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं। इनके फार्म 9 सितंबर तक भरे जाएंगे। इन सभी पाठ्यक्रमों की जल्द ही परीक्षा कराई जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म की त्रुटियां 13 सितंबर तक ठीक करा लें। किसी के फार्म भरने में दिक्कत है तो उसे भी दूर करा लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...