रविवार, 26 सितंबर 2021

झारखंड: शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हुआ

रांची। रिम्स में बच्चों की पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हो गया है। मॉड्यूलर ओटी में सर्जरी का ट्रायल चल रहा है। इसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी विंग के पांचवे तल्ले पर मॉड्यूलर ओटी बना है। ओटी को जर्मनी कि एजेंसी ने तैयार किया है जो बैक्टीरिया फ्री है। रिम्स में अब तक बच्चों के सर्जरी सामान्य ओटी में होती थी, जिसमें संक्रमण का खतरा रहता था।
इन सुविधाओं से लैस होगी मॉड्यूलर ओटी
मॉड्यूलर ओटी अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा। लेटेस्ट टेक्निक से लैस पूरी टेबल एडजस्टेबल है। हाइटेक लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी हैं, जिससे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन पर देख सकेंगे। मेजर ऑपरेशन और रोबोटिक सर्जरी करने में आसानी होगी। ज्यादातर उपकरणों का संचालन रिमोट कंट्रोल से होगा। ऑपरेशन थिएटर में सेंसर बेस्ड सुविधा भी होगी।
विभिन्न राज्यों से बच्चे आते हैं परामर्श के लिए 
शिशु सर्जरी विभाग में राज्य के अलावा उड़ीसा बंगाल बिहार छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बच्चे यहां परामर्श के लिए आते हैंँ। जांच के बाद आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु सर्जरी के लिए अलग ओटी नहीं होने की वजह से काफी सर्जरी पेंडिंग रह जाती थी जो कि अब नियमित हो सकेगी। इससे मरीज के साथ विभाग के डॉक्टरों को भी राहत मिलेगी।
शिशु सर्जरी के विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ हरेंद्र बिरुआ ने बताया कि मॉड्यूलर ओटी में ट्रायल सर्जरी की गई है इसकी विधिवत उद्घाटन के लिए निदेशक से आग्रह किया गया है। मॉड्यूलर ओटी होने से बच्चों की सर्जरी में संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...