भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जिला शहर कांग्रेस कमेटी व शामली युवा कांग्रेस जिला कमेटी के नेतृत्व में 'भारत बंद' के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे स्थानीय काँग्रेसियों ने काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में शामली के गुरुद्वारा तिराहे पर किसानों के बीच पहुँचकर समर्थन दिया। काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी, अजय कुमार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के निर्देश पर जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया गया है। मौजूदा सरकार किसानों के हक मारकर अडानी और अंबानी को देना चाहती है। देश में नौजवान नौकरी के स्थान पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
सरकार द्वारा पारित किये गए तीनों कृषि बिल देश के लिए काले कानून हैं। काँग्रेस पार्टी किसानों के साथ ये जघन्य अन्याय नहीं होने देगी। बिडोली मे यूवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा) के नेतृत्व में किसानों के बीच पहुँचकर अपना समर्थन दिया। सुबह 10 बजे से किसान अपनी मांगों को लेकर बिडोली के हरियाणा बार्डर पर धरने पर बैठ गए थे ।किसानों द्वारा तीन काले कानूनों के विरोध में बिडोली के हरियाणा बार्डर को सीज कर दिया गया। यूवा काँग्रेस के प्रदेश के महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा ने कहा कि आज के भारत बंद मे बीजेपी द्वारा पास किये गए तीन काले कानूनों के विरोध में काँग्रेस हाईकमान के दिशानिर्देश पर काँग्रेस पार्टी ने जनपद में अपना पूर्ण समर्थन देने का काम किया है। मौजूदा सरकार द्वारा किसानों के ऊपर जबरजस्ती तीन काले कानूनों को थोपा गया है। यूपीए सरकार मे किसानों का बडा कर्ज माफ किया गया था ,मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों से आज देश मे अंग्रेजी हुकूमत जैसे हालात बन गए हैं। कोरोना काल में ओनलाईन पढाई के नाम पर अंबानी का डेटा बिकवाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई जी के द्वारा किया गया है। काँग्रेस ने हमेशा किसान मजदूर के हक की बात की है, हमेशा किसानों को केंद्रित करके फैसले लेने का काम किया है। सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई पच्चीस रुपये की वृद्धि लागत के अनुरूप नाकाफी है।काँग्रेस का हर एक कार्यकर्ता तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेगा।
समर्थन करने वालों में दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष शामली शैखरपाल, प्रदेश महासचिव पिछड़ा अंकुर, मलिक यूवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली अंकित राणा, जिला सचिव ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष लोकेश कटारिया, अनुसूचित जिला अध्यक्ष महाबीर सैनी, राधेश्याम सैनी रूपक मछरोली, राजेंद्र गोल्डी, रविंद्र शर्मा, अमित तोमर, अशवनी हथछोया, अंकित, शुभम शर्मा, जितेन्द्र कश्यप अजीत शर्मा, यश शर्मा,गयुर अली परवेस मलिक राहुल शमाॅ जिला सचिव अनुराग आदि कांग्रेसी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.