गुरुवार, 30 सितंबर 2021

पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय      
चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में दारोगा को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुगलसराय पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि दारोगा शिव बाबू यादव के कंधे पर हाथ से ठोकते हुए धमकाने वाला भाजपा कार्यकर्ता शैलेन्द्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात सैयदराजा थाने में मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई से आक्रोशित भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महामंत्री जितेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह थाने में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता व भाजपा आईटी सेल के पूर्व पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने अति उत्साह में मर्यादाएं लांघ दीं। उसने वहां मौजूद एसआई शिव बाबू की वर्दी पर ठोकते हुए देख लेने की धमकी भी दी। बुधवार की रात दारोगा शिव बाबू यादव से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता शैलेंद्र को गिरफ्तार किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...