रविवार, 5 सितंबर 2021

नेहा ने नंदिता की एक फोटो साझा कर बधाई दीं

कविता गर्ग            
मुबंई। एक्शन हीरो विद्युत जामवाल और उनकी गर्लफ्रेंड नंद‍िता महतानी के गुचपुच सगाई रचाने की खबरें चल रही हैं। दोनों को हाल ही में ताजमहल पर स्पॉट किया गया। यहां उनकी तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। लेक‍िन इसके अलावा नंद‍िता की रिंग ने भी सभी का ध्यान खींचा है।
अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विद्युत और नंद‍िता की एक फोटो साझा कर कपल को बधाई दी है। उन्होंने लिखा 'अब तक की सबसे अच्छी खबर उनके बधाई मैसेज ने विद्युत और नंद‍िता के सगाई की अटकलों पर कंफर्मेशन की मुहर लगा दी है।
विद्युत और नंद‍िता शन‍िवार को ताजमहल पहुंचे थे। गर्लफ्रेंड नंद‍िता के साथ विद्युत पहली बार बाहर नजर आए हैं। इस दौरान दोनों ने ताजमहल के आगे कई तस्वीरें ली हैं। ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं।
विद्युत ने इस ताजमहल विजिट के लिए ऑल व्हाइट आउटफ‍िट चुना है, वहीं नंद‍िता भी व्हाइट टॉप और फ्लोरल स्कर्ट में नजर आईं। दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए।
ताजमहल से विद्युत की अन्य फोटोज भी फैन पेज पर छाई हुई हैं। इनमें वे पुलिस सुरक्षा के बीच ताजमहल के चारों ओर घूमते नजर आ रहे हैं।  उन्होंने पुलिस के साथ तस्वीरें भी ली हैं।
गौरतलब है कि विद्युत ने जनवरी में फैशन डिजाइनर नंद‍िता महतानी के साथ फोटो साझा कर डेट‍िंग की खबर कंफर्म की थी। लेक‍िन कपल ने आज तक अपने रिलेशनश‍िप पर पब्ल‍िकली कोई बयान नहीं दिया है।
सोशल मीड‍िया पर उनकी तस्वीरें काफी कुछ बताती हैं। कुछ समय पहले नंद‍िता ने विद्युत को प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म के लिए बधाई भी दी थी। उन्होंने लिखा 'बधाई हो V!कामयाबी, प्यार और गुड लक तुम्हें और तुम्हारी टीम को इसपर विद्युत ने भी रिप्लाई किया 'थैंक्यू नंदी बेबी।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...