गुरुवार, 30 सितंबर 2021

कॉलेज स्थापित करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ा

नरेश राघानी               
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और चिकित्सा एवं शिक्षा ऐसे क्षेत्र हैं। जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए।
गहलोत ने राजस्‍थान में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ सहित अन्य पहलों का जिक्र करते हुए कहा, ”अब समय आ गया है कि हमें सामाजिक सुरक्षा को और आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि चिकित्सा एवं शिक्षा दोनों ऐसे क्षेत्र हैं जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। गहलोत ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले 10 साल में जो माहौल बना है, उसी का परिणाम है कि आज राज्य में चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करना संभव है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान ऐसा राज्य बनेगा, जहां 33 जिलों में 30 मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। इनमें से 15 अस्पतालों का संचालन शुरू हो गया है जबकि 15 मेडिकल कॉलेज 2023 तक चालू हो जाएंगे। इनमें से चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को किया। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य के अति पिछड़े तीन जिलों जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में भी मेडिकल कॉलेज मंजूर करने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...