कविता गर्ग
मुबंई। इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी की शादी को पूरे 8 साल बीत चुके हैं और अब शादी के 8 सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। केवल फैसला ही नहीं वो अलग हो गए हैं। इसका खुलासा शिखर धवन की वाइफ आयशा मुखर्जी ने मंगलवार को अपने नए इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी आइशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें दोनों के बीच तलाक की खबर है हालांकि अभी शिखर धवन की तरफ से इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।आइशा मुखर्जी की यह इंस्टाग्राम पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिखर धवन और आइशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी। आयशा ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था, जिनसे उन्हें 2 बेटियां हैं। बाद में 2014 में शिखर और आयशा को एक बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर है। सूत्रों के हवाले से इस खबर को हालांकि पुष्ट माना जा सकता है।शिखर धवन की पत्नी आइशा मुखर्जी ने अपनी पोस्ट में तलाक से जुड़ी बाते लिखी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर आयशा ने तलाक के बारे में लिखा कि एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था।
उन्होंने इसके आगे लिखा कि मैंने ये सोचा था कि तलाक एक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजे की बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह फील किया है। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी, मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं और साथ ही मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था। इसलिए सोचिए मेरे साथ दोबारा ऐसा हुआ। यह काफी भयानक था।
शिखर ने अभी तक नहीं दिया इसपर कोई बयान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.