रविवार, 12 सितंबर 2021

कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श कर मंथन किया

संदीप मिश्र                       
बरेली। लखनऊ प्रवास के दूसरे शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिला और महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने अगामी विधानसभा चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श कर मंथन किया।
उन्होंने सबकी राय जानी और जोन वार चुनावी अभियान और कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया साथ ही संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। प्रियंका गांधी ने कहा कि न्याय पंचायत अध्यक्षों के बाद अब हर गांव कांग्रेस के तहत चल रहे अभियान में ग्राम अध्यक्षों के गठन के बारे में जानकारी ली।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने उनको भरोसा दिलाया कि महानगर कांग्रेस कमेटी पूरी तरीके से चुनावी मोड में आ चुकी है और चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बरेली में शानदार प्रदर्शन करेगी और अच्छा परिणाम लाकर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...