सोमवार, 6 सितंबर 2021

नए 'अबॉर्शन' के खिलाफ 'सेक्स स्ट्राइक' का आह्वान

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की फेमस एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर ने टेक्सास के नए 'अबॉर्शन कानून' के खिलाफ 'सेक्स स्ट्राइक' का आह्वान किया है। मिडलर ने मांग की है कि सभी महिलाएं पुरुषों के साथ सेक्स से इनकार कर दें। एक्ट्रेस ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर अबॉर्शन बैन और राजनेताओं की जमकर आलोचना की। अपने एक ट्वीट में सेक्स स्ट्राइक को लेकर मिडलर ने लिखा, 'मेरी सलाह है कि सभी औरतों को मर्दों के साथ सेक्स करने से इनकार कर देना चाहिए, जब तक संसद द्वारा उन्हें अबॉर्शन पर अपनी सुविधा के हिसाब से विकल्प चुनने की गांरटी नहीं दी जाती। दरअसल, टेक्सास में गर्भपात पर लाए गए कानून में भ्रूण में हार्ट बीट्स का पता चलने के बाद अबॉर्शन कराने की इजाजत नहीं दी गई है।
गर्भपात की स्वतंत्रता पर औरतों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला यह कानून 1 सितंबर से प्रभाव में आया था। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉड ने इसी साल मई में इस कानून पर हस्ताक्षर किए थे जिसे SB 8 के नाम से जाना जाता है। राज्य में स्थित तमाम अबॉर्शन क्लीनिक्स ने भी सुप्रीम कोर्ट से इस कानून के प्रभाव में आने से पहले ही इसे रद्द करने की गुहार लगाई थी। क्लीनिक्स के संचालकों का कहना था कि यह कानून पारित होने से टेक्सास में अबॉर्शन कराने वाले लोगों में 85 प्रतिशत तक कमी आएगी और उन्हें मजबूरन अपने क्लीनिक बंद करने पड़ेंगे। टेक्सास के अबॉर्शन प्रोवाइडर्स ने इस मामले में एक इमरजेंसी एप्लीकेशन भी दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं लिया। लिहाजा यह कानून मजबूत हो गया और आज कई महिलाओं को मुसीबत नजर आने लगा है। अबॉर्शन पर नया कानून लागू होने के बाद कुछ कंपनियां 'एंटी अबॉर्शन ग्रुप' से खुद को अलग रखने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिकी कंपनी गो डेडी ने एक ऐलान में बताया कि उसने एक ऐसी साइट को बंद कर दिया है। जो टेक्सास में लोगों को गर्भपात करने की अनुमति दे रही थी।
ऊबर और लिफ्ट जैसी कंपनियों ने नए कानून के तहत उन ड्राइवर्स पर जुर्माने की पेशकश की है जो छह सप्ताह के बाद किसी महिला को गर्भपात के लिए ट्रांसपोर्टेशन की मदद देंगे। इस नए कानून पर अब लोग ऑनलाइन बॉट्स के माध्यम से हॉटलाइन पर अपनी राय दर्ज करवा रहे हैं, जिसे 'टेक्सास राइट टू लाइफ' ने स्थापित किया है। यहां लोग पहचान बताए बगैर अपनी राय भेज सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...