हरिओम उपाध्याय
भदोही। शराब पीकर घर में हुड़दंग मचा रहे एक अधेड की उसके भाइयों और भतीजे ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार हुए आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर रखी है।बृहस्पतिवार को भदोही जनपद के कोईरोना थानाध्यक्ष ने बताया है कि 55 वर्षीय मायाराम गौतम रोजाना की तरह बुधवार को घर में शराब पीकर आया था। इस दौरान शराब के नशे में धुत हुए मायाराम ने घर में हंगामा करना शुरू कर दिया।
शोर शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे मायाराम के भाइयों हरिराम और दयाराम ने उसे समझाने की हर संभव कोशिश की, मगर वह उन्हीं के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो गया। इसी बीच हरी राम के बेटे सुनील और धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद चारों ने मायाराम को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात में लाठी डंडों की मार से मायाराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में माया राम के बेटे बबलू गौतम की शिकायत पर हरिराम, दयाराम, सुनील और धर्मेंद्र के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में हरिराम और दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सुनील और धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.