सोमवार, 20 सितंबर 2021

जिलानी मियां का एक रोजा उर्स-ए-जिलानी मनाया

संदीप मिश्र          
बरेली। आला हजरत के पोते मुफस्सिर-ए-आजम हजरत इब्राहीम रजा खान (जिलानी मियां) का रविवार को एक रोजा उर्स-ए-जिलानी मनाया गया। उर्स की सभी तकरीबात दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत में अदा की गई। कुल की रस्म का आयोजन सुबह 7 बजे किया गया। इसके बाद दोपहर तक कार्यक्रम चला। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि 45वें एक रोजा उर्स का आगाज फजर की नमाज के बाद कुरानख्वानी के साथ हुआ। 
नात-ओ-मनकबत के बाद मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, मौलाना डा. एजाज अंजुम ने जिलानी मियां के जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि मसलक-ए-आला हजरत और मदरसा मंजर-ए-इस्लाम के लिए उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। फातिहा कारी रिजवान रजा, मुफ्ती अनवर अली, मुफ्ती कफील हाशमी आदि ने पढ़ी।
खुसूसी दुआ सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने की। इस मौके पर कारी अब्दुर्रहमान कादरी, मुफ्ती अफरोज आलम, मुफ्ती जमील, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मुफ्ती सैयद शाकिर अली, जुबैर रजा खान, मास्टर कमाल, अनवारूल सादात, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, परवेज नूरी, औररंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, हाजी जावेद खान, मंज़ूर खान, शान रजा, तारिक सईद, सुहैल चिश्ती आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...