सोमवार, 6 सितंबर 2021

तेज रफ्तार: एसिड भरे टैंकर में घुसा अनियंत्रित ट्रक

हरिओम उपाध्याय          
सोनभद्र। तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरता हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर एसिड भरे टैंकर में घुस गया। जिससे ट्रक का चालक और परिचालक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक की टक्कर से टैंकर में भरा तेजाब सड़क पर फैल गया। जिससे उठे जहरीले धुएं से यातायात बंद हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर किसी तरह से आने जाने लायक रास्ता बनाया।
वाराणसी की ओर जा रहे एसिड से भरे टैंकर का चालक पुसौली गांव के समीप बने ओवर ब्रिज के ऊपर रविवार की रात अपने वाहन को खड़ा करके सो गया। सोमवार की सवेरे कोयला लादकर आ रहा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खडे टैंकर में पीछे से घुस गया। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का एक हिस्सा फट गया और उसमें भरा एसिड सड़क पर गिरना शुरू हो गया। सड़क पर गिर रहे एसिड से धुएं के बादल उठने लगे। 
आने जाने वालों को जहरीले धुएं से परेशानियां होने लगी, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। राहगीरों की सूचना पर कोतवाल सुभाष राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए ट्रक चालक व परिचालक को उसमें से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। बाद में मामले की जानकारी पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ज्वलनशील पदार्थ के निकलते हुए धुएं पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव शुरू किया। यह तेजाब ओवर ब्रिज के नीचे भी काफी मात्रा में काफी देर तक सड़क पर गिरता रहा। गनीमत इस बात की रही कि सड़क पर गिर रहा एसिड किसी के शरीर पर नहीं गिरा। बाद में पुलिस ने दोनों ट्रकों को किनारे पर खड़ा कराते हुए यातायात को बहाल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...