रविवार, 12 सितंबर 2021

टैंक गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर मौंत हुईं

दुष्यंत टीकम    
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें स्काई एलॉयज फैक्ट्री में सेलो टैंक गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं चार लोगों के घायल होनें की जानकारी मिली है। घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्काई एलॉयज में रोजाना की भांति यहां श्रमिक काम कार्य रहे थे। इसी दौरान सेलो टैंक के अचानक गिर जाने से वहां कार्यरत मजदूर उसकी चपेट में आ गए।अधिकारी तौर पर अभी तक एक मजदूर के मौके पर ही मौत हो जाने की पुष्टि हो पाई है जबकि सूत्र बताते हैं कि इस हादसे में अबतक 3 की जान चुकी है ।मलबे में कई और मजदूरों के दबे होने की सूचना है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...