बुधवार, 22 सितंबर 2021

स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं अलिजेह

कविता गर्ग            
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है। इस तस्वीर में अलिजेह बेहद शानदार लुक में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में अलिजेह ने ग्रीन ऑउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं, उनका लुक भी ग्लैमरस लग रहा है। अलिजेह की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कहा जा सकता है कि इंडस्ट्री में एक और स्टारकिड अलिजेह की एन्ट्री हो गई है। पिछले कुछ समय में अनन्या पांडे सारा अली खान  और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है, और अब इस लिस्ट में अलिजेह का नाम नया भले ही हो लेकिन बेहद असरदार है। तमाम दूसरे स्टार किड की तरह अलिजेह भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
 लंदन की एसओएस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक है। अलिजेह, सलमान खान की बहन अलवीरा और फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। उनका एक बड़ा भाई हैं, जिनका नाम अयान है। खबरों की माने तो वो बहुत जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। पिछले दिनों इस तरह की खबरें भी थी कि सनी देओल के बेटे राजवीर के साथ सूरज बड़जात्या उन्हें अपनी फिल्म से लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...