पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जिला/शहर/ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस पार्टी की जिला/शहर/ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा हेतु जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में नारायण पाल सिंह, प्रभारी एवं विनोद कोरंगा सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत में राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं श्री चन्दन सिंह कानू, सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर मे जोत सिंह गुनसोला, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती गंगा पंचोली सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी चम्पावत में दान सिंह भण्डारी पूर्व विधायक प्रभारी एवं नेत्र सिंह कुंवर सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली में ललित फस्र्वाण पूर्व विधायक प्रभारी एवं मनोज रावत, सचिव सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून में शैलेन्द्र सिंह रावत पूर्व विधायक प्रभारी एवं अभिषेक राकेश, सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून में जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी एवं सरिता नेगी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी परवादून में फुरकान अहमद, विधायक प्रभारी एवं श्याम लाल आर्य सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार में बलवीर सिंह नेगी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं प्रदीप तिवारी महामंत्री सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण में मनोज तिवारी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं नीनू सहगल, सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण मे सुरेन्द्र सिह नेगी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं मुकेश नेगी सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी रूड़की में गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधायक प्रभारी एवं श्री अरूणोदय सिंह नेगी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल में हरीश धामी, विधायक प्रभारी एवं कैलाश पाण्डेय सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी में मदन बिष्ट, पूर्व विधायक प्रभारी एवं राजीव कण्डारी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल में स0 इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा प्रभारी एवं गुल्जार अहमद सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार में राजकुमार, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती शान्ति रावत सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ में करण महरा, उपनेता प्रतिपक्ष प्रभारी एवं दीप सती सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में हेमेश खर्कवाल, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती अंजु लुुठी सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग में मयूख महर, पूर्व विधायक प्रभारी एवं शान्ति भट्ट सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल में विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक प्रभारी एवं बालेश्वर सिंह सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी देवप्रयाग श्रीमती ममता राकेश, विधायक प्रभारी एवं सुरजीत अग्निहोत्री सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर हेतु मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं संजय किरोला सहप्रभारी, शहर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर में महेन्द्रपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी एवं मुशर्रफ अली टिहरी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिहंनगर में मनोज रावत विधायक प्रभारी एवं श्री बिट्टू कर्नाटक सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी हेतु विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं मदनमोहन शर्मा सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला हेतु मातवर सिह कण्डारी, पूर्व मंत्री को प्रभारी एवं सागर मनवाल को सहप्रभारी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.