कौशाम्बी। भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना ने किया योगासन। प्रतियोगिता के अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने इतना सुन्दर ढंग से योगासन कर मुझे मन्त्र मुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि योग करने से बच्चों मे शारीरिक सुन्दरता और फिटनेस बड़ती है। योगासन के परिणाम इस प्रकार रहे बालक वर्ग 2 से 5श्रेयान्स,अली वारिश,अनमोल केशरवानी प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे। कार्तिक एवं अदित्या को सांत्वना पुरस्कार मिला।
बालिका वर्ग-सादमा,आर्य श्री प्रथम इच्छा यादव द्वितीय एवं रिद्धी तृतीय एवं पुष्पान्जली को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग 6से8 आशुतोष शाश्त्री,कृष्णानंद,एवं अनमोल क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे बालिका वर्ग में-स्मृति ,एन्ज्लीना सिंह एवं अनन्या सिंह को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही।
सीनियर बालिका वर्ग अपने ग्रुप में सोविया इरशाद प्रथम एवं सताक्षी दिवाकर भी अपने ग्रुप में प्रथम रही। सुधाकर सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे सुशील श्रीवास्तव,विवेक एवं दीपाली सिंह आदि ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
राजू सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.