अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर 12 स्थित जटवाड़ा मोहल्ला के निवासी पिछले कुछ दिनों से शिकायत कर रहे हैं कि उनके घरों में गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है। लोगों ने इस बारे में नगर निगम व पार्षद से कई बार संपर्क किया है। मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इस क्षेत्र के पार्षद सत्य प्रकाश हैं। जो मोबाइल नंबर 9891616823 पर उपलब्ध हैं। जटवाड़ा नगर निगम के सिटी ज़ोन में आता है। जहां के कार्यकारी ज़ोनल अधिकारी सुधीर शर्मा है। जो मोबाइल नंबर 8178016819 पर उपलब्ध हैं। वॉटर वर्क्स के जनरल मैनेजर का मोबाइल नंबर 8178016807 है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का मोबाइल नंबर 8178018374, और जूनियर इंजीनियर का मोबाइल नंबर 8178016831 है। ये सभी नंबर गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूजी नंबर हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार हर कर्मचारी से अपेक्षा की जाती है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर हर समय स्विच ऑन मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.