बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में शनिवार को बस की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षक दीपक कुमार (30) चास स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान बाईपास रोड स्थित अलका गिलास दुकान के समीप बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने बस को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.