सोमवार, 6 सितंबर 2021

आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा

 हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर एक ग्रामसभा और शहरी इलाकों में वार्डो में कैंप लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
स्टेट एजेंसी फॉर कंप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज यानी साचीज की सीईओ संगीता सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में तेजी लाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि आगामी 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में चलने वाले विशेष अभियान के तहत लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए 6 सितंबर से जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की जा रही है। इसके तहत आशा वर्कर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगी। केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों के हितों को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है, इनमें से आयुष्मान भारत योजना भी एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों को मुफ्त और बेहतर इलाज की सुविधा देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत कर रखी है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को अस्पतालों में 500000 रूपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना की मुख्य बात यह है कि इसमें इलाज का खर्च हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को नहीं देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...