कविता गर्ग
मुंबई। आईपीएस प्रारंभ हो चुके है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ड्वेन ब्रावो पर कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी ने गुस्सा जताया है। वैसे इस मैच में चेन्नई ने ही जीत हासिल की है।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैच के पारी के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी ड्वेन ब्रावो की गलती के कारण गुस्सा हो गये। मैच के दौरान मुंबई की ओर से टिक कर खेल रहे सौरभ तिवारी का जब कैच छूटा तो महेन्द्र सिंह धोनी ने ड्वेन ब्रावो के विरूद्ध गुस्सा जताया। दिखाई दे रहा था कि पश्चात में ब्रावो महेन्द्र सिहं धोनी से नजरें नहीं मिला पा रहे थे। जब यह वाकय हुआ 6 विकेट हो गये थे और 115 रन बना लिये थे। 18वें ओवर का ओवर की तिवारी चौथी गेंद कर रहे थे। इस गेंद पर कैच उठा डवेन ब्रावो और धोनी दोनों दौड पडे लेकिन दोनों की कॉल न सुनने की वजह से कैच छूट गया। अचानक धोनी के सामने ब्रावो आ गये और कैच छूट गया। यह चेन्नई ने ही जीत लिया था लेकिन दो बार जीवनदान मिलने पर भी सौरव तिवारी अपनी टीम को नहीं जिता जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.