रविवार, 26 सितंबर 2021

उत्तराखंड: नहाते समय युवक की डूबने से मौंत हुईं

पंकज कपूर           
पिथौरागढ़। हल्द्वानी से अपनी ससुराल बेरीनाग गए एक युवक की कालीताल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। युवक का विवाह एक वर्ष पूर्व ही बेरीनाग निवासी एक युवती से हुआ था। हादसे के बाद उसके ससुराल और घर पर कोहराम मचा हुआ है। युवक हल्द्वानी के नजदीक तीनपानी का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी के नजदीक तीन पानी क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय यशवंत बिष्ट का एक वर्ष पूर्व डिग्री कालेज बेरीनाग के पास रहने वाली युवती से हुआ था। बताया गया कि युवक नेवी में तैनात था , तथा छुट्टी पर घर आया हुआ था।
गत दिनों वह अपनी ससुराल बेरीनाग गया हुआ था। शनिवार को यशवंत अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में बेरीनाग कस्बे से सात किमी दूर स्थित कालीताल क्षेत्र में घूमने के लिए रवाना हुआ।
यहां वह कालीताल झील में नहाने के लिए उतर गया, लेकिन दुर्भाग्य से वह गहरे पानी में चला गया और काफी प्रयासों के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाया। यशवंत को झील में डूबते देख वहां घूम रहे लोगों की भीड़ जुट गई। उसे जैसे तैसे झील से बाहर निकाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...