कविता गर्ग
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी में 100 करोड रूपए की प्रतिमाह वसूली किए जाने के मामले में आरोपी बनाए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देश छोड़कर भागने की फिराक में लगे हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उनकी इस कोशिश को देखकर उन्हें लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद पूर्व गृहमंत्री देश को छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नाम लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद पूर्व गृहमंत्री भारत को छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे। दरअसल मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सौ करोड रुपए की प्रतिमाह वसूली कराने का आरोप लगाया था। गृहमंत्री के ऊपर पुलिस अधिकारियों के गलत इस्तेमाल, जबरन वसूली करवाने और ट्रांसफर पोस्टिंग में दखल देने के आरोप भी लगाए हैं। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय की ओर से गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। 100 करोड रुपए की प्रतिमाह वसूली की जांच में लगे प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अभी तक पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को पांच बार समन जारी किए जा चुके हैं। लेकिन वह एक बार भी अभी तक प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। उधर उच्चतम न्यायालय ने भी उसकी शरण में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को राहत देने से इंकार कर दिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व गृहमंत्री ईडी की जांच से बचने के लिए भारत को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मामले की गंभीरता इसी बात से जानी जा सकती है कि जांच के दौरान सीबीआई की रिपोर्ट लीक करने के मामले में सीबीआई के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.