कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत नया बाजार बिन्दा मील के पास भगवान भोले नाथ श्री कृष्ण साई बाबा व बजरंगबली हनुमान की भव्य मूर्ति विराजमान है। जहा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद छठी के दिन कीर्तन भजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमे दूर दूर से हज़ारो की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने आये है।
इस मौके पर भव्य कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि इस भंडारे के आयोजन में कस्बा की लगभग शत प्रतिशत महिलाओ ने भी अपनी सहभागिता निभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ीं। भगवान श्री कृष्ण की छठी का आयोजन विगत दो वर्ष से वैष्विक महामारी के चलते केवल छठी मनाई जाती थी। अब जैसे ही वैष्विक महामारी से निजात मिली अबकी बार भगवान श्रीकृष्ण की छठी के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू गुलाटी, पुत्र विजय गुलाटी बेद, प्रकाश केशरवानी, अविनाश उर्फ बच्चा, भाई बब्बू अग्रवाल, प्रेम नारायण केशरवानी, अशोक गुलाटी बच्चा, मुनीम पंकज जयसवाल, उत्कर्ष केशरवानी, श्रीच चंद्र विनय केशरवानी, रिंकू दलाल यसवंत आदि मोहल्ले के सभी सहयोगी जन मौजूद थे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालो में मुख्य रूप से चायल विधयाक संजय गुप्ता, पूर्व चेयर मैन एवं पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा सिराथू समाजवादी पार्टी के कैलाश चंद्र केशरवानी, कमलेश केशरवानी, राकेश अरोरा, अतिन केशरवानी तथा कौशाम्बी से पधारे कीर्तन मंडली के हृदय सम्राट अशोक कोकिल आदि लोग मौजूद रहे।
राजू सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.