शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

देश के ग्राहकों के लिए 'फ्लैगशिप स्टोर' लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी एडिडास ने आज पूरे देश के ग्राहकों के लिए अपना डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इस कंपनी की बिल्कुल नई वेबसाइट की परिकल्पना करने और संवारने में ग्राहकों के रिव्यू और राय को ध्यान में रखा गया है। डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर मुख्य रूप से खरीदारी में आसानी का अनुभव, इनोवेशन, अत्याधुनिक यूआई और तेज इंटरफेस देने पर केंद्रित है ताकि ग्राहकों को विश्वस्तरीय ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद मिले और यह स्टोर डिजिटल खरीदारी का बेहतर और अधिक आसान अनुभव देगा। ग्राहको को यह वेबसाइट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के दम पर बेहतर अनुभव देती है ताकि वे अधिक आसानी से डिजिटल स्टोर में नेविगेट करें और पसंदीदा प्रोडक्ट खरीदने का आनंद लें। पूरे डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर में सर्च से लेकर नेविगेशन तक ग्राहकों को सहायक साथ होने का अनुभव होता है जो सही प्रोडक्ट, फिटिंग ढूंढ़ने और खरीदने में मदद करता है और विभिन्न कैटेगरी में जाने का भी बेहतर अनुभव देता है ताकि वे ऑनलाइन खरीदारी का सुहाना सफर किया करें। इस प्लैटफॉर्म का विकास खेल से जुड़ी तमाम चीजें खरीदने की पसंदीदा मंजिल के रूप में किया जा रहा है। इसमें रनिंग, लाइफस्टाइल, ट्रेनिंग और फुटबॉल रेंज़ जैसे रणनीतिक महत्व के वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह फ्लैगशिप स्टोर खास ग्राहक समूहों - महिलाओं और बच्चों को भी बेहतर अनुभव देता है।
सुनील गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, ब्रांड एडिडास, इंडिया ने डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च के अवसर पर कहा, "ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए हमने नया डिजिटल स्टोर लॉन्च कर भारत में हमारे ब्रांड की अटूट विश्वसनीयता बना ली है। हमारा मकसद ई-कॉमर्स साइट की मानसिकता बदल कर ग्राहकों के दिलों में डिजिटल ब्रांड स्टोर की जगह बनाना है। इसके केंद्र में ग्राहकों का जुनून है। डिजिटल स्टोर होने से हमारी विश्वसनीयता बढ़ेगी, ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और स्थायी विकास के हमारे अथक प्रयास जारी रहेंगे। इनोवेटिव तकनीक और बेहतर यूजर इंटरफेस से ग्राहकों के लिए हर खरीदारी यादगार रहेगी।'
लॉन्च के साथ-साथ ब्राण्ड एडिडास हैकर्स, कोडर्स और तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित करेगा कि वे वेबसाइट के बीटा वर्जन का परीक्षण कर किसी बग, कम्पैटेबलिटी की समस्या को सामने लाएं और तकनीकी राय देने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी करेगा। नए और लुभावने आफर और आयोजनों के माध्यम से यह ब्राण्ड ग्राहकों से जुड़ कर खरीदारी का जोश भरेगा और उन्हें आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...