कविता गर्ग
मुबंई। भारतीयों को चाय से कुछ खास मोहब्ब्त होती है।फेम टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इन्हीं में से एक हैं। लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें अपने इस प्यार की कुर्बानी देनी पड़ गई। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी इस चाय की लत के बारे में बताया।
ई-टाइम्स से बातचीत में दिव्यांका ने कहा- 'मैं भोपाल की हूं और वहां बिताए मेरे दिनों में चाय एक अहम हिस्सा थी। इंडस्ट्री में आने के बाद जो सबसे बड़ी कुर्बानी मैंने दी वो चाय की है। उन्होंने आगे बताया कि घंटों-घंटों चलने वाली शूटिंग के समय चाय से ही उन्हें काम करने का सहारा मिला। वे कहती हैं- 'ये है मोहब्बतें की शूटिंग के समय मैंने काफी चाय पी थी। एक एक्टर डायट फॉलो करना चाहते थे पर वो चाय नहीं छोड़ सके। उस समय मैं हर रोज 8 से 10 कप चाय पी लेती थी, मुझे लगा ऐसा करने में कोई नुकसान नहीं है।
'जब पहले पहल मैंने चाय छोड़ने की आदत बनाना शुरू किया तब मुझे सिर में बहुत दर्द रहता था। पर आज मैं खुश हूं कि मैंने ये छोड़ दिया है। दिव्यांका ने चाय के नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- 'मुझे एसिडिटी जैसे कुछ हेल्थ इशूज थे जो कि अब नहीं हैंदूध और चीनी के साथ चाय पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है और मैं उस वक्त कुछ ज्यादा ही चाय पिया करती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.