भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। राष्ट्रीय सैनी सभा रजिस्टर्ड की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन ग्राम पंचायत में पुष्कर सैनी के निवास स्थान पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता
राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश सैनी द्वारा व संचालन पुष्कर द्वारा किया गया।
सभा में रोहतास सैनी सभासद नामित नगर पालिका परिषद कैराना के साथ मायापुरी फार्म पर अनुज चौहान एवं सत्येंद्र तोमर जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार एवं सैनी समाज के बारे में की गई। आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विचार विमर्श किया गया। सभा में उपस्थित सैनी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों गुरदास प्रधान, सुभाष प्रधान झाडखेड़ी अरविंद सैनी प्रधान आल्दी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय सैनी सभा शामली, रोहतास सैनी नामित सभासद, प्रताप सैनी, रामकुमार सैनी, जनेश्वर सैनी शामली,
श्री सत्तम संयम सिह सैनी रामपुर, पीतम सिहँ सैनी प्रधान नैनखेडी, दीपक सैनी शामली, सुभाष चंद्र सैनी मलकपुर किशोर सैनी मलकपुर, सोमपाल सैनी झाड़ खेड़ी, बिल्लू सैनी कैराना राकेश सैनी कैराना, प्रवीण सैनी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सैनी सभा गुलशन सैनी झाड़ खेड़ी, जगदेव सैनी पंजीठ रमन सैनी, जॉनी सैनी पंजीठ, राजा सैनी, सुरेश सैनी पंजीठ, नितिन सैनी, विशाल सैनी पंजीठ, अंकित सैनी झाड़ खेड़ी आदि ने उक्त घटना पर गहरा रोष प्रकट किया गया।
रोहतास सैनी जी ने अपने एवं सैनी समाज के विरुद्ध जिम्मेदार भाजपा पदाधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की विस्तार से जानकारी दी।
जिससे समाज के जनपद शामली में भाजपा नेतृत्व के प्रति गहरा रोष व्याप्त हो गया। यदि समय रहते पार्टी के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो सैनी समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सैनी समाज भाजपा में पदाधिकारियों द्वारा किए गए गलत आचरण के कारण भाजपा का विरोध करता है। इसी के साथ सैनी समाज माननीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री जसवंत सैनी से निवेदन करता है कि समाज के हितों एवं सम्मान की रक्षा के लिए अपना योगदान दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.