गुरुवार, 30 सितंबर 2021

ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हुए अभिषेक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका भारत के अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले ही दौर में अमेरिका के ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हो गए। दुनिया के चौथे नंबर के तीरंदाज ब्राडेन ने लगातार पांच परफेक्ट 10 स्कोर किया जिसके बाद वर्मा वापसी नहीं कर सके।
उन्हें 142 . 146 से पराजय का सामना करना पड़ा।एशियाई खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता वर्मा ने 2015 विश्व कप में रजत पदक जीता था। उन्होंने पेरिस में विश्व कप का तीसरा चरण जीतकर क्वालीफाई किया था। विश्व कप फाइनल 2018 में उन्होंने व्यक्तिगत कांस्य और ज्योति सुरेखा के साथ मिश्रित युगल का रजत पदक जीता था।
अब सभी की नजरें अतनु दास और दीपिका कुमारी पर लगी होंगी जो शाम को अपने अभियान का आगाज करेंगे । दास पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जबकि दीपिका सात बार विश्व कप फाइनल खेलकर चार रजत और एक कांस्य जीत चुकी हैं। डोला बनर्जी विश्व कप फाइनल (2007) में स्वर्ण जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...