मंगलवार, 21 सितंबर 2021

यूपी: अनूप सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भानु प्रताप उपाध्याय        

शामली। बसपा उम्मीदवार के रूप में थानाभवन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने हाथ में कमल थामते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भगवा धारण वाले अनूप सैनी को पिछड़ा वर्ग में खासा प्रभाव रखने वाला नेता माना जाता है। यह तो विधानसभा चुनाव के दंगल से ही साफ हो सकेगा कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को कितना फायदा हुआ है। जनपद शामली के थाना भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की मौजूदगी में वर्ष 2007 के दौरान जनपद शामली की थानाभवन सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की मौजूदगी में अनूप सैनी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने से माना जा रहा है कि थानाभवन विधानसभा सीट के साथ-साथ जनपद शामली की कई ऐसी विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव पड़ा पड़ेगा। 

जहां ओबीसी वर्ग से आने वाला सैनी समाज अपना अच्छा खासा प्रभाव रखता है। भगवा चोला धारण करते हुए अनूप सैनी के भाजपा में जाने से जहां बसपा को करारा झटका लगा है वहीं भाजपा को इससे बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि बसपा नेता का भाजपा में शामिल होना बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाएगा यह तो 2022 के चुनावी दंगल के बाद भी आने वाले परिणामों से साफ हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...