अतुल त्यागी
हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाए। हत्यारोपी प्रेमी युगल गिरफ्तार किया।
गढ़मुक्तेश्वर शातिर दिमाग पत्नी प्रेम-प्रसंग में इतनी पागल हो गई कि प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट।
बताते चलें कि हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में 23 सितंबर को महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
हुआ ये कि करीब एक वर्ष से महिला का अपने पडौसी यूवक से प्रैम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते पति को नशे की गोलियां देकर मनाती थी रंगरेलियां।
कैसे दिया पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को अंजाम।
बहादुरगढ़ कस्बा निवासी महिला हिना ने प्रेमी नाजिम पुत्र उम्मेद के साथ मिलकर कैसे की पति की हत्या किया बहादुरगढ़ पुलिस ने खुलासा।
जब प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी प्रेमिका ने अनवार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 23 सितंबर की शाम को महिला ने अपने पति को नशे की गोलियां दाल में देकर प्रेमी को फोन कर बुलाया।
अब प्रेमी प्रेमिका ने अनवार का मुंह गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर शातिर दिमाग पत्नी ने पति की हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए दुपट्टे से गले में फंदा डालकर बैड के ऊपर चढ़कर पंखे से लटका दिया और देर शाम मुहल्ले में अफवाह फैला दी कि उसके पति ने आत्म हत्या कर ली है।
जिसकी सूचना उसके चेहरे भाई शादिल शेख को लगी तो बहादुरगढ़ पहुंचा और शव को देख संदेह हुआ तो सूचना पर पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस। बहादुरगढ़ कस्बा से मृतक अनवार के भाई रमजानी की तहरीर पर हिना और उसके प्रैमी नाजिम पुत्र उम्मेद निवासी चीनी ग्राम मुहल्ला बहादुरगढ़ के विरुद्ध तहरीर दी थी।
वहीं मृतक के चचेरे भाई शादी में शादिल शेख उर्फ़ कप्तान इंतजार तथा बहनोई सफीक ,मामू काले निवासी शेरपुर ने थाना बहादुरगढ़ पहुंच कार्यवाही की मांग की थी।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह और चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह और चौकी प्रभारी एस आई श्रवण गौतम की कार्यशैली सराहनीय।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह और चौकी प्रभारी एस आई श्रवण कुमार गौतम की पैनी नजर में शव की गहनता से जांच में हत्या का संदेह होने पर मामले को गंभीरता से लिया तो हुआ खुलासा हुआ ये कि शातिर दिमाग पत्नी का षड्यंत्र सामने आया।
पुलिस ने मौके पर से नशे की गोलियां और प्रेमी के सिर का कैप तथा हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.