कविता गर्ग
मुबंई। टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं रहे। उनके अचानक हुए निधन से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस काफी निराश हो गए हैं। हर कोई सदमे में है और यह मानने को तैयार नहीं है कि सिद्धार्थ का निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला को 2 सितंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बाद से ही, उनसे जुड़ी खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। ऐसी ही एक रिपोर्ट थी जहां कहा गया था कि सिद्धार्थ को उनके डॉक्टरों ने हैवी वर्कआउट और एक्सरसाइज में कटौती करने की सलाह दी थी। हालांकि, सिद्धार्थ की टीम ने ऐसी सभी खबरों का खंडन किया और उन्हें निराधार बताया। स्पॉटबॉय को दिए बयान में सिद्धार्थ की टीम कहा। अब उनके बारे में कुछ भी लिखा जा रहा है। कृपया किसी भी आधारहीन रिपोर्ट पर विश्वास न करें।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर हैं। आसिम रियाज, दोवोलीना भट्टाचार्जी, गौहर खान, हिना खान, राहुल महाजन, विकास गुप्ता समेत टीवी इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त उनके जाने पर भावुक हुए है। सिद्धार्थ के निधन का सबसे बड़ा सदमान उनकी दोस्त रही शहनाज गिल को लगा है। दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग और रिश्ता था। इसे दोनों पब्लिक के सामने और स्क्रीन पर भी दिखाते थे। कई लोगों का मानना था कि उनका रिलेशनशिप दोस्ती से बढ़कर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.