अतुल त्यागी
हापुड़। सुरंग की सूचना पर गांव सहित क्षेत्र भर में सनसनी। लगभग 25 फिट गहराई तक धंसी जमींन।
सुरंग और तहखाने की अफवाह पर पहुंची पुलिस और गड्ढे में मोबाइल फोन का कैमरा औंन कर अंदर की वीडियो ग्राफी जिसके बाद मकान का ताला लगा दिया गया।
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में भगवत जाटव का मकान जिसे अब वर्तमान में पूर्व प्रधान बिसंभर जाटव के परिवार ने सिलाई मशीन लगाकर काम करते हैं।
अब शनिवार को शाम बरसात के बाद कमरे से बाहर कारीगर निकले तो दुबारी और आंगन के बीच गड्ढा देख हैरान रह गए।
गड्ढा करीब 30 फिट की गहराई तक जमीन धंसने से दिखाई दिया। वहीं वर्तमान प्रधान राजकुमार ठेकेदार और परिजनों ने गहरे गड्ढे को देखकर ट्राली से पाटने के लिए दो ट्राली मिट्टी डाल दी लेकिन गड्ढे का ओर छोर पता नहीं चला।
वहीं गांव में सुरंग और खजाने निकलने की अफवाह से लोगों का तांता लग गया। जिसकी सूचना पर बहादुरगढ़ थाना से हल्का क्षेत्राधिकारी एस आई संजीव कुमार मय पुलिस टीम के लुहारी मौके पर पहुंचे और अंदर कैमरा डालकर पड़ताल की देर रात होने पर पुलिस ने मकान का ताला लगा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.