मंगलवार, 14 सितंबर 2021

प्रियंका ने विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई बैठक

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपना तीन दिवसीय दौरा समाप्त करने के बाद राजधानी दिल्ली पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई है।
मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत 9 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान संगठन के सभी जोनवार पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर की गई चर्चा के बाद राजधानी में होने वाली बैठक में अहम मंथन किया जाएगा।
राजधानी में होने वाली बैठक में वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटी उत्तर प्रदेश कांग्रेस की टीम को कैसे और किस प्रकार धार दी जाए, इस मुद्दे को लेकर गहनता के साथ मंथन किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी गंभीरता के साथ चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में पैठ जमाने के लिए और क्या किया जा सकता है? इस बात को लेकर भी मंथन करेंगी। इसके अलावा बैठक के दौरान देश में सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महंगाई के मुद्दे और किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...