पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से उत्तराखंड की सत्ता पाने के लिए कोई कसर छोड़ नहीं रही है। इसी के तहत अब बीजेपी अपने कई राष्ट्रीय नेताओं को उत्तराखंड दौरा कराने जा रही है। जिससे, कि उत्तराखंड बीजेपी को मजबूत कर फिर से उत्तराखंड में सरकार बनाई जा सके।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 और 17 अक्टूबर को दो दिवसीय दौर पर उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे इसके अलावा नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ सकते हैं। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अमित शाह उत्तराखंड में कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ बड़ी रैली को संबोधन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.