बुधवार, 1 सितंबर 2021

परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की तीन सितंबर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद बिष्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते हुए परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।
तीन सितंबर को खटीमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे चार सितंबर को परिवर्तन यात्रा हल्द्वानी पहुचने जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि भारी से भारी संख्या में परिवर्तन यात्रा में पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होना है।
गोविंद बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के अंदर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, किसान आंदोलन जैसे कई अहम मुद्दे है, जिसको लेकर परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जा रही है। निश्चित तौर पर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड की सत्ता में काबिज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...