रविवार, 5 सितंबर 2021

कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दामों में गिरावट की

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट की है। आज के पेट्रोल-डीजल के दामों  को पढ़कर कई चेहरों के भाव में परिवर्तन होना लाजमी है। कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 14-15 पैसे घटाई है। हालांकि इन तेलों के रेट कम होने के बावजूद अब भी देश के प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है। 
पेट्रोल-डीजल की कीमत होने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम88.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपए व डीजल की कीमत 96.19 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपए जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है, तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमतआज 93.26 रुपए लीटर है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'

सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'  कविता गर्ग  मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्प...