हरिओम उपाध्याय
मुरादाबाद। शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक छोटा हाथी में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मोर्चरी पहुंच गए।
मझोला थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ 24 वर्षीय अनिल संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चिरौली भगवंतपुर का निवासी था। वह दिल्ली रोड स्थित डिजाइन को फॉर्म में नौकरी करता था। नाइट ड्यूटी करके अनिल अपने साथियों बिलारी के एक गांव जिगनिया निवासी मिंटू और चंद्रकेश के साथ बाइक से नया गांव स्थित किराए के कमरे पर जा रहा था।
सर्किट हाउस के सामने अचानक छोटा हाथी के चालक में गलत दिशा से ओवरटेक कर दिया। यह देख अनिल हड़बड़ा गया और बाइक बेकाबू होकर छोटे हाथी में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अनिल का हेलमेट भी टूट गया। 108 एंबुलेंस में तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने अनिल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मोर्चरी पर पहुंचे अनिल के बहनोई गंगा शरण ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी किरण के अलावा दो बच्चे दिव्यांशी और वैभव हैं। कल के पिता रामकेश खेती करते हैं। मां संतोष देवी और छोटे भाई सुनील का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.