शनिवार, 11 सितंबर 2021

जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगीं आग

हरिओम उपाध्याय        
बदायूंं। बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली की नगू पट्टी में शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। आसपास के कई मकान खतरे में पड़ गए। विद्युत विभाग को सूचना दी गई। इलाके की बिजली गुल हो गई।
मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी।  ट्रांसफार्मर जलने से गांव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। जर्जर लाइन और पोल की अधिक दूरी के अलावा घटती बढ़ती वोल्टेज, ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया।
ट्रांसफार्मर फटने की वजह से उसमें भरे तेल का रिसाव हो गया और भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें काफी ऊंचाई तक फैलने लगीं। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। बिजली उपकेंद्र को घटना की जानकारी दी गई। गनीमत यह रही कि मकानों में आग नहीं लगी। नत्थू , खुरशाद अंसारी, अबरार, प्रेमपाल, सुम्मेरी, छोटे आदि ग्रामीणों ने डीएम से जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...