संदीप मिश्र
बरेली। मुरादाबाद में दौरा करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बरेली दौरे की संभावना बढ़ गयी हैं। चर्चाएं यहां तक हो रही हैं कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर अंदरखाने प्रशासन ने स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम को लेकर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, तुलसी नगर समेत एक अन्य स्थान का नाम चर्चा में है। सुरक्षा की दृष्टि से रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का मैदान ज्यादा सही बताया जा रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में सीएम का बरेली दौरा अचानक लगा। इससे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की व्यवस्थाएं बनाने में हालत खराब हो गयी थी। तब भोजीपुरा के एल्डिको मैदान में सभा हुई थी। बताते हैं विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां भाजपा ने ग्राउंड स्तर पर तेज कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.